जैसलमेर / जिला स्तरीय बीएडीपी एवं महानरेगा की प्रगति की
समीक्षा बैठक जिला कलक्टर एन.एल. मीना की अध्यक्षता में 18 नवंबर , मंगलवार
को प्रातः 11 बजें कलेक्ट्रेट सभागार में रखी गई है। मुख्य कार्यकारी
अधिकारी जिला परिषद जैसलमेर बलदेव सिंह उज्जवल ने बताया कि इस बैठक में
बीएडीपी एवं महानरेगा के तहत प्रगति की समीक्षा की जाएगी। उन्होंने बताया
कि इसी प्रकार सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास प्रगति की समीक्षा बैठक भी 19
नवंबर को प्रातः 11 बजें कलेक्ट्रेट सभागार में रखी गई है।
No comments:
Post a Comment