Saturday, 22 November 2014

निर्मल भारत अभियान के अंतर्गत प्ररकों की बैठक का कार्यक्रम निर्धारित


जैसलमेर, 22 नवम्बर / स्वच्छ भारत मिषन के तहत ब्लाॅक स्तरीय प्रगति की समीक्षा के लिए पंचायत समितिवार प्रेरकों की बैठक के आयोजन का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। मुख्य कार्यकारी अधिकारी बलदेव सिंह उज्जवल ने बताया कि 26 नवम्बर को पंचायत समिति सम में प्रातः 11 बजे , पंचायत समिति सांकडा में 27 नवम्बर को प्रातः 11 बजे तथा पंचायत समिति जैसलमेर में 28 नवम्बर को प्रातः 11 बजे विकास अधिकारियों की अध्यक्षता में प्रेरको की बैठक रखी गई हैं। उन्होंने तीना विकास अधिकारियों को निर्देष दिए है कि वे प्रेरकों की बैठक के संबंध में अपने स्तर से भी सूचना जारी करेंगे।       
                                   

No comments:

Post a Comment