Saturday, 22 November 2014

कोमी एकता सप्ताह के दौरान चल रहें है विविध कार्यक्रम

जैसलमेर / प्रतिवर्ष की भांति कोमी एकता सप्ताह का आयोजन 19 नवम्बर से किया जा रहा है जो 25 नवम्बर तक चलेगा। इसके दौरान 19 नवम्बर को सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय तथा नेहरू युवा केन्द्र द्धारा राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया गया। इस दौरान संभागियों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई गई एवं राष्ट्रीय एकता के महत्व के बारे में जानकारी दी गई।

कौमी एकता सप्ताह के दौरान 20 नवम्बर को अल्पसंख्यक कल्याण दिवस के रूप में मनाया गया। इसी प्रकार 21 नवम्बर को भाषाई सद्भावना दिवस मनाया गया। इस दौरान विधालयों में कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ शर्मा ने बताया कि 22 नवम्बर को कमजोर वर्ग दिवस के रूप में मनाया जाएगा जिसके प्रभारी जिला षिक्षा अधिकारी प्रारंभिक एवं माध्यमिक है। इसी प्रकार 23 नवम्बर को सांस्कृतिक एकता दिवस के रूप में मनाया जाएगा जिसके प्रभारी सचिव जिला साक्षरता समिति , जिला परियोजना समन्वय सर्व शिक्षा एवं युवा समन्वयक नेहरू युवा केन्द्र है। 24 नवम्बर को महिला दिवस के रूप में मनाया जाएगा जिसके प्रभारी उपनिदेशक महिला एवं बाल विकास है तथा 25 नवम्बर को संरक्षण दिवस के रूप में मनाया जाएगा जिसके प्रभारी उपवन संरक्षक डीडीपी है।
   
अतिरिक्त जिला कलक्टर ने सभी प्रभारी अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे कार्यक्रमों का आयोजन कर इसका प्रचार-प्रसार कराएं एवं कार्यक्रम प्रतिवेदन की एक-एक प्रति तैयार कर जिला कलक्टर कार्यालय एवं सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी को अनिवार्य रूप से प्रेषित करें।
                                 





No comments:

Post a Comment