Saturday, 22 November 2014

Hindi News


एम पाॅवर परियोजना में व्यक्तिगत लाभकारी योजनाओं का भौतिक सत्यापन करावें- जिला कलक्टर



लक्ष्य के अनुरूप प्रगति अर्जित करने के दिए निर्देश

   

जैसलमेर /  जिला कलक्टर मीना ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला परियोजना समन्वय समिति एम पाॅवर की बैठक में परियोजना प्रबंधक एम पाॅवर को बीपीएल परिवारों के उत्थान एवं स्वयं सहायता समूह के माध्यम से किए जाने वाले व्यक्तिगत लाभकारी योजनाओं के कार्यों का भौतिक सत्यापन कराने,   एनजीओं ग्राविस एवं बीसीटी के माध्यम से जो लक्ष्य निर्धारित किए गए है उन्हीं के अनुरूप उपलब्धि भी अर्जित कराने के निर्देश दिए ।
   
 बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद बलदेव सिंह उज्जवल के साथ ही अन्य अधिकारी उपस्थित थें। जिला कलक्टर ने सांकडा ब्लाॅक में संचालित एम पाॅवर परियोजना की गतिविधियों की विस्तार से प्रगति की समीक्षा की एवं जिन गतिविधि में कम लक्ष्य रहा उनमें समय रहते लक्ष्य अर्जित करने एवं स्वय सहायता समूह को शत प्रतिशत बैंक से लिंकेज करने के निर्देश दिए। स्वयं सहायता समूह के आजीविका प्लान शीघ्र ही तैयार करने ,  समूह ए श्रेणी के  आजीविका से जोडने की कार्यवाहीं , सीआईडीएफ के स्वीकृत कार्यो को शीघ्र पूरा कराने के एवं साथ ही पूर्णता प्रमाण पत्र प्राप्त कर राशि समायोजित करने के निर्देश दिए। उन्होंने बीसीटी एवं ग्राविस के परियोजना समन्वयक को निर्देश दिए कि वे परियोजना में प्रगति लावें एवं लक्ष्यों की पूर्ति समय पर करें।

   
बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी उज्जवल ने आरसेटी एवं आइटीआई से प्रशिक्षण कराने पर विशेष जोर दिया। परियोजना प्रबंधक अरविंद सिंह ने बैठक में प्रगति पर प्रकाश डाला। बैठक में लीड बैंक अधिकारी रमेश कुमार भंवरायत , पीसीटी के परियोजना समन्वयक तोलाराम , ग्राविस के रमेश चन्द्र माली , कार्यालय सहायक एम पाॅवर केवलराम हिंगडा उपस्थित थें।

No comments:

Post a Comment