Saturday, 22 November 2014

Election News Jaisalmer

नगरपरिषद आम चुनाव -2014

चुनाव पर्यवेक्षक पंडत के साथ ही जिला निर्वाचन अधिकारी मीना एवं जिला पुलिस अधीक्षक पचार ने मतदान प्रक्रिया का किया निरीक्षण, देखी मतदान व्यवस्थाएं

     
जैसलमेर, 22 नवम्बर /  राज्य निर्वाचन आयोग नियुक्त चुनाव पर्यवेक्षक पी.आर. पण्डत ने शनिवार, 22 नवम्बर को मतदान के दिवस नगरपरिषद क्षेत्र जैसलमेर में स्थापित विभिन्न मतदान केन्द्रो का औचक निरीक्षण कर जिला निर्वाचन विभाग द्वारा मतदान प्रक्रिया के लिए की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने मतदान प्रक्रिया व्यवस्था को भी देखा वहीं सुरक्षा व्यवस्था के प्रबंधों का भी अवलोकन किया। निर्वाचन विभाग द्धारा की गई मतदान व्यवस्थाओं के प्रति संतोष भी दर्शाया।

जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) एन.एल. मीना , जिला पुलिस अधीक्षक डाॅ. राजीव पचार ने भी मतदान के दिवस शनिवार , 22 नवम्बर को मतदान केन्द्रों का भ्रमण कर व्यवस्थाओं एवं सुरक्षा प्रबंधों का जायजा लिया। उन्होंने मतदाताओं के लिए की गई सुविधाओं एवं अन्य व्यवस्थाओं को भी देखा। उन्होंने मतदान दलों का भी हौसला अफजाई किया एवं स्वतंत्र , निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से मतदान संपन्न कराने के निर्देश दिए। दोपहर में किए गए भ्रमण के दौरान जिस मतदान केन्द्रों के बाहर भीड खडी थी उसको भी पुलिस बल द्धारा वहां से खदेडा गया। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे भीड एकत्रित नही होने दे। सभी मतदान केन्द्रों पर शांतिपूर्ण ढंग से मतदान प्रक्रिया चलती हुई पाई गई एवं मतदाता अपनी बारी के अनुरूप अपने मत का प्रयोग कर रहे थें।

जिला निर्वाचन अधिकारी मीना एवं पुलिस अधीक्षक डाॅ. पचार ने मतदान केन्द्र अमर शहीद सागरमल गोपा राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय , राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विधालय , राजकीय उच्च प्राथमिक विधालय पुलिस लाईन , ईमानुअल मिशन उच्च माध्यमिक विधालय , सामुदायिक सभा भवन बबर मगरा एवं राजकीय प्राथमिक विधालय बबर मगरा का भ्रमण कर इन सभी मतदान केन्द्रों पर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान एरिया मजिस्ट्रेट गजेन्द्र सिंह चारण एवं नरेन्द्रपाल सिंह ने मतदान व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी दी।

जिला निर्वाचन अधिकारी मीना एवं पुलिस अधीक्षक डाॅ. पचार ने मतदान के पश्चात राजकीय महाविधालय में होने वाली मतदान सामग्री के संग्रहण की व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया एवं वहां लगे अधिकारी/कर्मचारियों को निर्देश  दिए कि वे कम से कम समय में मतदान सामग्री को ध्यानपूर्वक जमा करने की कार्यवाही करे। उन्होंने महाविधालय में स्थापित स्ट्राॅंग रूम का भी अवलोकन किया एंव उसकी सुरक्षा व्यवस्था को भी देखा। इस दौरान रिटर्निंग अधिकारी (एसडीएम) जैसलमेर डाॅ. जी.आर. वैष्णव भी साथ में थें।

                         










No comments:

Post a Comment