Saturday, 22 November 2014

Election News Jaisalmer

नगरपरिषद आम चुनाव-2014

जैसलमेर नगरपरिषद क्षेत्र में मतदान शांतिपूर्ण सम्पन्न

83.30 प्रतिशत मतदाताओं द्वारा किया गया मताधिकार का प्रयोग 

     
जैसलमेर /  देश के सीमावर्ती जैसलमेर जिले की एकमात्र नगर परिषद जैसलमेर में शनिवार, 22 नवम्बर को शांतिपूर्ण ढंग से मतदान सम्पन्न हुआ। मतदान के प्रति मतदाताओं में भारी उत्साह देखा गया। महिला मतदाताओं ने भी बढचढ कर मतदान में हिस्सा लेकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर सशक्त लोकतन्त्र के प्रति अपनी सहभागिता दर्ज कराई। नगरपरिषद जैसलमेर क्षेत्र में मतदान के दिवस 83.30 प्रतिशत मतदाताओं द्वारा अपने मताधिकार का प्रयोग किया गया। इस प्रकार 34 मतदान केन्द्रों पर कुल 30 हजार 709 मतदाताओ में से 25 हजार 580 मतदाताओं द्धारा अपने मताधिकार का प्रयोग किया गया।
   
जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) एन.एल मीना ने बताया कि जैसलमेर नगरपरिषद क्षेत्र में स्थापित 34 मतदान केन्द्रो पर मतदाताओं ने भारी उत्साह दिखाया एवं अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मतदाता सुबह से ही मतदान केन्द्रो पर पहुच कर लाईन में खडे होकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे थे। महिला मतदाता भी सजधज कर एवं अपने नन्हें मुन्ने बच्चों को गोंद में लेकर मतदान करने के लिए कतारबद्ध लाईनों में खडी थी। उनका प्रजातान्त्रिक अधिकार के प्रयोग के प्रति उत्साह झलक रहा था।
   
नगरपरिषद मतदान के दिवस सभी मतदान केन्द्रो पर पुलिस के पुख्ता प्रबन्ध होने के कारण कही पर भी कोई अप्रिय घटना घटित नही हुई एवं शांतिपूर्ण ढंग से मतदान सम्पन्न हुआ। जिला निर्वाचन अधिकारी मीना ने बताया कि मतदान के दिवस शनिवार , 22 नवम्बर को जैसलमेर नगरपरिषद क्षेत्र में प्रातः 10 बजे तक 25.36 प्रतिशत, दोपहर 1 बजे तक 51.03 प्रतिशत, अपरान्ह् 3 बजे तक 68.31 प्रतिशत , सायं 5 बजे तक 79.90 प्रतिशत मतदान हो चुका था। इस प्रकार सायं 5 बजे तक कुल 30 हजार 709 मतदाताओं में से 24 हजार 537 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके थें।
   
रिटर्निंग अधिकारी (एसडीएम) जैसलमेर डाॅ. जी.आर. वैष्णव ने भी मतदान के दिवस पूरे दिन अपने कार्यालय में बैठकर हर पल की सूचना प्राप्त की। उन्होंने जहां कही से भी समस्या की सूचना मिली वहां तत्काल आवश्यक कार्यवाही का प्रबन्ध किया। उन्होंने भी मतदान केन्द्रों का भ्रमण कर व्यवस्थाएं देखी। 
   
मतदान के दिवस उपजिला निर्वाचन अधिकारी (एडीएम) भागीरथ शर्मा , एरिया मजिस्ट्रेट बलदेव सिंह उज्ज्वल, गजेन्द्र सिंह चारण, जयसिंह , नरेन्द्रपाल सिंह के साथ ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रभुदयाल धानिया , उपअधीक्षक पुलिस नरेन्द्र कुमार दवे , तहसीलदार पीतांबर राठी के साथ ही पुलिस अधिकारियों एवं सैक्टर मजिस्ट्रेट ने भी क्षेत्र में सतत् रूप से भ्रमण किया एवं क्षेत्र में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखनें में अपनी अहम भूमिका निभाई। जहाॅं कही भी मतदान धीमी गति से होने या किसी प्रकार की तनातनी होने की सूचना मिलते ही सैक्टर एवं एरिया मजिस्ट्रेट व पुलिस अधिकारी संबंधित मतदान केन्द्र पर पहुंच कर स्थिति को संभाला एवं सुचारू रूप से मतदान करवाया।
   
मतदान के प्रति मतदाताओं में भारी जोष दिखाई दे रहा थां एवं मतदान केन्द्रो के बाहर झूूण्ड के झुण्ड बनाकर लोग एकत्रित थे एवं वे अपनी बारी के अनुसार मताधिकार का प्रयोग शांतिपूर्ण ढंग से कर रहे थे
                                     

No comments:

Post a Comment