Tuesday, 25 November 2014

Latest Hindi News


आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर, राज्य कर्मचारी का दर्जा मिलने की आस जगी


जंतर मंतर पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के धरने में सांसदों ने दिलाया भरोसा


धौलपुर /  जिले के सैकड़ों आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है। संपूर्ण भारत वर्ष में करीब दो लाख आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने जंतर मंतर पर धरना दिया, जिसमें सांसद अहलूवालिया, जगदंबिका पाल, रमेश विधूड़ी सहित दर्जनभर सांसदों ने धरना स्थल पर पहुंचकर कार्यकर्ताओं के पारिश्रमिक को बढाने एवं कर्मचारी के रुप में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, सहयोगिनियों, साथिनों को दर्जा दिलाने की मांग की।

सांसदों ने संसद के शीतकालीन सत्र में यह मांग उठाने का भरोसा दिलाया। भारतीय मजदूर संघ के जिलाध्यक्ष महेंद्र सिंह गुर्जर ने बताया कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा सहयोगिन एवं साथिन संघ राजाखेड़ा सावित्री श्रीवास्तव ने बताया कि 24 नवंबर को भारत के सभी प्रांतों के आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, साथिन आदि ने धरना दिया। जिसमें उनके पारिश्रमिक में बढ़ोतरी एवं कर्मचारी का दर्जा दिलाने की मांग रखी। इस पर दर्जनभर सांसदों ने इसके समाधान का भरोसा दिलाया।

धरने में भामसं के जिलाध्यक्ष महेंद्र सिंह गुर्जर, जिला महामंत्री शिवदयाल शर्मा, उपाध्यक्ष लोकेंद्र शर्मा, संभाग प्रभारी लज्जाराम गुर्जर के नेतृत्व में जिले से लगभग सौ कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। जिसमें वरसला से कलावती गढ़ी जाफरी से सत्यवती, गुड्डी, विलैटा से गुड्डी विरमा, धारापुरा से विमला, शाहपुरा से रामरती, राजाखेड़ा से शोभा तिवारी, पुष्पा वर्मा, तनु झा, प्रेमश्री, कांती, नायला से मंजू शर्मा, श्रीमती, मिठावली से सुनीता, सोना, मुन्नी, कमलेश, मरैना से सारोवानो, राजाखेड़ा से राधा श्रीवास्तव, सगुना, सुनीता, दिधी से सावित्री श्रीवास्तव, गढ़ी जौनावद से कमलेश, पहाड़ी से मीना त्यागी, सुनीता त्यागी, नादौली से शिवमाया, राजवती, सामलियापुर से राधा शर्मा, जारह से सरोज, नायला द्वितीय से मंजूलता, सुखदेवी, गोदूपुरा से आरती, गढ़ी कलीलपुरा से शीला शर्मा, सिलावट से प्रेमवती, सिखरौंदा से सुनीता, दगरा से निर्मला, दिधी से कुशमा, देवखेड़ा से रेशमा, गढ़ी कलीलपुर से मीरा, वर्सला से ममता, सिंघावली से कुलिया, धारापुरा से शारदा, दुल्हारा द्वितीय से मीना, दुल्हारा से अंजना देवी, नकेसा, दुल्हेरा द्वितीय से राजवती, मांगरोल से कमलेश देवी, यशोदा देवी, प्रेमवती, मिश्रीपुरा से शीला, मांगरोल से बेबी, लूलाकापुरा से अनीता, बैवलपुरा से राजकुमारी, पुष्पा देवी ने धरने में भाग लिया।

No comments:

Post a Comment