नगरपरिषद जैसलमेर आम चुनाव-2014
सभापति के निर्वाचन के लिए निर्वाचित सदस्यों की बैठक आज बुधवार को प्रातः 10 बजें
जैसलमेर / निर्वाचन अधिकारी (एसडीएम) जैसलमेर डाॅ. जी.आर. वैष्णव ने राजस्थान नगरपालिका अधिनियम 1959 की धारा 65 एवं राजस्थान नगरपालिका (निर्वाचन) नियम 1994 के नियम 80 के अंतर्गत नगरपरिषद जैसलमेर के सभापति के निर्वाचन के लिए नोटिस जारी कर सूचित किया है कि निर्वाचित सदस्यों की बैठक नगरपरिषद जैसलमेर के कार्यालय में आज बुधवार , 26 नवम्बर को प्रातः 10 बजे रखी गई है।
निर्वाचन अधिकारी डाॅ. वैष्णव ने बताया कि सभापति के लिए नाम निर्देशन पत्र उम्मीदवार या उसके प्रस्ताव द्धारा निर्वाचन अधिकारी को 26 नवम्बर बुधवार को प्रातः 10 बजे से 11 बजे के बीच परिदत किए जा सकेंगे। नाम निर्देशन पत्र/प्रपत्र नगरपरिषद जैसलमेर के कार्यालय से प्राप्त किए जा सकेंगे। उन्होंने बताया कि नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा निर्वाचन अधिकारी द्धारा उसी स्थान पर 26 नवम्बर को प्रातः 11.30 बजे की जाएगी। उम्मीदवारी वापस लेने की सूचना उम्मीदवार द्धारा व्यक्तिगत रूप से रिटर्निंग आॅफिसर को उस स्थान पर 26 नवम्बर को ही दोपहर 2 बजे से पूर्व परिदत की जा सकेगी। निर्वाचन लडे जाने की दशा में मतदान उसी स्थान पर 26 नवम्बर को ही दोपहर 2.30 बजे से अपराह् 5 बजे के मध्य होगा। मतदान समाप्ति के तुरंत पश्चात उसी स्थान पर मतगणना होगी।
No comments:
Post a Comment