Sunday, 14 December 2014

सरकार की 1 वर्ष की उपलब्धियों की "विकास प्रदर्शनी" का उद्घाटन सोमवार को


जैसलमेर / वर्तमान सरकार के 1 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में जिला प्रशासन एवं जिला सूचना जन सम्पर्क कार्यालय जैसलमेर के तत्वावधान् में 15 दिसम्बर, सोमवार को दोपहर 12.30 बजे कलेक्ट्रेट परिसर स्थित डीआरडीए सभागार में ‘‘नई दिशा नया राजस्थान आओ साथ चले....‘‘ विकास प्रदर्शनी का उद्घाटन किया जाएगा। इस प्रदर्शनी के लिए सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं।

इस विकासप्रदर्शनी का सोमवार को दोपहर 12.30 बजे डीआरडीए सभागार में जिला कलक्टर एन.एल मीना, जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटी, पोकरण विधायक शैतानसिंह राठौड विधिवत् उद्घाटन करेंगे। सहायक जनसम्पर्क अधिकारी ईश्वरदान कविया ने बताया कि इस प्रदर्शनी में वर्तमान सरकार के एक वर्ष के कार्यकाल से संबंधित विकास उपलब्धियों के साथ ही जिले के विकास उपलब्धियों संबंधित रंगीन छाया चित्र प्रदर्शित किए जायेगें। उन्होंने जन प्रतिनिधियों, शिक्षाविदों, प्रबुद्ध नागरिको, साहित्यकारों के साथ ही आम जन से आग्रह किया है कि वे इस प्रदर्शनी का अवलोकन करें। यह प्रदर्शनी 15 से 17 दिसंबर तक आमजन के लिए खुली रहेगी।


No comments:

Post a Comment