जिला कलक्टर एनएल मीना |
गांधी काॅलोनी मुख्य सडक से हटाए अतिक्रमण, किया एकदम साफ-सुथरा
जैसलमेर / स्वच्छ भारत अभियान एवं स्वच्छ राजस्थान कार्यक्रम के तहत रविवार को स्वर्णनगरी जैसलमेर में जिला कलक्टर एन.एल. मीना के नेतृत्व में किशनघाट प्रौल से ट्रांसपोर्ट नगर चौराहा तक विशेष सफाई अभियान चलाकर इस क्षेत्र में झाडू निकालकर एकदम साफ-सुथरा बनाया गया। सफाई अभियान में जिला पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में पुलिस के जवानो ने यूको बैंक से हिंगलाज माता मंदिर तक सफाई को अंजाम दिया एवं वहां से पूरे कचरे को एकत्रित करके नगरपरिषद के ट्रैक्टरों से उसे हटाया गया।
जिला कलक्टर मीना द्वारा निर्धारित किए गए कार्यक्रम के अनुसार प्रथम दल के प्रभारी के रूप में उन्होंने स्वयं किशनघाट प्रौल से यूको बैंक तक सफाई की एवं अपनी टीम के साथ इस संपूर्ण क्षेत्र को स्वच्छ एवं साफ-सुथरा किया गया। इसी प्रकार तृतीय जोन में मुख्य कार्यकारी अधिकारी बलदेव सिंह उज्जवल एवं उपखंड अधिकारी डाॅ. जी.आर. वैष्णव के नेतृत्व में हिंगलाज माता मंदिर से काले डूंगर मंदिर तक सभी विभागो के अधिकारी/कर्मचारियों ने झाडू निकालकर सफाई अभियान के लिए श्रमदान किया। इसी प्रकार दल संख्या 4 में अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ शर्मा एवं उपायुक्त उपनिवेशन गजेन्द्रसिंह चारण के नेतृत्व में अधिकारियों/कर्मचारियों के साथ ही नगरपरिषद के सफाई कर्मचारियों ने काले डूंगर मंदिर से ट्रांसपोर्ट नगर चौराहा तक अपने स्वयं के हाथो से झाडू निकालकर सफाई की एवं इस क्षेत्र को साफ-सुथरा बनाया गया।
जिला कलक्टर मीना के नेतृत्व में सफाई अभियान का नजारा देखकर क्षेत्र के वासिंदे भी वहां एकत्रित हुए एवं उन्होंने गांधी काॅलोनी मुख्य सडक मार्ग पर किए गए अतिक्रमण हटाने का आग्रह किया। इस संबंध में जिला कलक्टर ने मौके पर ही रोड पर खडे सब्जी के ठेलो को हटाया वहीं जिन मकानो के आगे लंबे समय से पत्थर की पट्टियां पडी थी उनको भी हटवाया। इसके साथ ही जिन दुकानदारों द्वारा दुकानो के आगे अतिक्रमण किया था उनको भी हाथों-हाथ हटवाया गया एवं उन्हें कडी हिदायत दी कि वे दुकान के आगे सडक परिधि में किसी भी प्रकार का अतिक्रमण नही करेंगे।
इस सफाई अभियान में जिला मुख्यालय पर कार्यरत सभी विभागो के अधिकारियों ने अपनी सहभागिता दर्ज कराई एवं उन्होंने अपने कर्मचारियों के साथ स्वयं के हाथों से झाडू निकालकर सफाई कार्य को अंजाम दिया। इस अभियान में नगरपरिषद द्वारा पर्याप्त मात्रा में सफाई कर्मचारी लगाए गए। वहीं कचरे को ट्रैक्टरों के माध्यम से उचित स्थान पर डलवाया गया। वहीं मुख्य सडक पर एकत्रित मिट्टी एवं अन्य प्रकार के कचरे को भी जेसीबी के माध्यम से हटवाया जाकर पूरे क्षेत्र को साफ-सुथरा किया गया।
जिला कलक्टर ने वासिंदो के मांग पर गांधी काॅलोनी में बनी नालियों की नियमित सफाई कराने के निर्देश दिए। वहीं यह भी निर्देश दिए कि वे दो-तीन दिवस तक नियमित रूप से इस क्षेत्र की जांच करे एवं यह सुनिश्चित करें कि पुनः इस सडक मार्ग पर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण नही हों। उन्होंने निर्देश दिए कि कोई अतिक्रमण करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही करें। स्वच्छता अभियान का नजारा वास्तव में काॅलोनी वासिंदो के लिए संदेश का पैगाम बना एवं उन्होंने भी अधिकारियों/कर्मचारियों को क्षेत्र की सफाई की सीख से यह प्रण लिया कि वे भी इस अभियान में सहयोग करेंगे।
इस अभियान में तहसीलदार पीतांबर राठी, अधीक्षण अभियंता जलदाय ओ.पी व्यास, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एन.आर. नायक, सहायक निदेशक सांख्यिकी डाॅ. बृजलाल मीना, अधिशाषी अभियंता पीडब्ल्यूडी माथुर, रोजगार अधिकारी भवानी प्रताप चारण, उपनिदेशक कृषि विस्तार रणजीत सर्वा, खेल अधिकारी लक्ष्मण सिंह तंवर, कार्यवाहक आयुक्त जब्बरसिंह, जैसलमेर विकास समिति के सचिव चंद्रप्रकाश व्यास के साथ ही कलेक्ट्रेट के कार्यालय अधीक्षक भगवान दास खत्री एवं कलेक्ट्रेट के कर्मचारी व अन्य विभागों के कर्मचारियों ने पूरा सहयोग दिया एवं पूरे 2 घंटे तक सफाई की।
No comments:
Post a Comment