Saturday, 13 December 2014

शिक्षा व जागरूकता विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला समपन्न


युवा स्वच्छ रहेग-स्वच्छ रखेगे का ले संकल्प- शर्मा

जैसलमेर / नेहरू युवा केन्द्र जैसलमेर द्वारा नवयुवक मंडल सांकड़ा के सहयोग से शिक्षा व जागरूकता विषय  पर राजकीय सीनीयर माध्यमिक विद्यालय सांकड़ा में शुक्रवार को विषय आधारित एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।
    
कार्यशाला में राजस्थान आजीविका मिशन के राजीव राजपुरोहित ने युवाओ को स्वरोजगार हेतु विभाग की ओर से चलाये जा रहे विभिन्न प्रशिक्षण शिविरो के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए युवाओ से आह्वान किया कि वे जीवन में आगे बढने के लिए अपने हाथ में हुनर रखे। इसी कडी में आर0सेठी के प्रभारी लालाचंद धाकड़ ने युवाओ से अपील की वे सरकारी नौकरी के पीछे न भागकर स्वरोजगार अपनाये सरकार विभिन्न स्वरोजगारो हेतु कई प्रकार की सुविधाये भी उपलब्ध करा रही है।
इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य विशन कुूमार शर्मा ने युवाओ को स्वच्छ भारत अभियान में सक्रिय रूप से जुड़ कर कार्य करने की अपील करते हुए कहा कि हमे आज इस बात का संकल्प लेना है कि हम स्वच्छ रहेगे और स्वच्छ रखेगे। कासम खा चानिया प्रशिक्षण समन्वयक नरेगा ने नरेगा योजना के बारे में विस्तार से युवाओ को समझाते हुए युवाओ को मतदान के महत्व से भी अवगत कराया।
प्रारंभ में नवयुवक मंडल के सचिव मूलसिंह ने कार्यशाला के उदेश्यों के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि इस कार्यशाला में 20 गांवो के युवा मंडलो के 80 कार्यकर्ता भाग ले रहे है । केन्द्र के हरिवल्लभ गोपा ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए प्रधानमंत्री जन-धन योजना के बारे में युवाओ को जानकारी देते हुए युवाओ से अपील कि वे वे इस योजना का अपने अपने गांवो में व्यापक प्रचार प्रसार करावे।    



No comments:

Post a Comment