Friday, 5 December 2014

116वी वाहिनी सीमा सुरक्षा बल ने स्थापना दिवस के अवसर पर बड़ा खाना एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

जैसलमेर / 116वीं वाहिनी सीमा सुरक्षा बल जैसलमेर द्वारा सीमा सुरक्षा बल के 49वें स्थापना दिवस के अवसर पर बड़े खाने का आयोजन किया गया। इसमें अमित लोढ़ा, भा0पु0से0 , उप महानिरीक्षक क्षेत्रीय मुख्यालय जैसलमेर(उत्तर) मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहें। क्षेत्रीय मुख्यालय सीमा सुरक्षा बल जैसलमेर (उत्तर) एवं 116वीं वाहिनी के अधिकारी, अधीनस्थ अधिकारी एवं अन्य कार्मिकों ने इस कार्यक्रम का भरपूर आनन्द लिया। इस अवसर पर सीमा सुरक्षा बल के रिटायर्ड कार्मिकों को भी वाहिनी के द्वारा आमंत्रित किया गया। बड़े खाने के अवसर पर समस्त कार्मिकों ने एक साथ भोजन तथा मनोरंजक कार्यक्रम का आनन्द लिया।

इस अवसर पर 116वीं वाहिनी के समादेष्टा गोविन्दलाल शर्मा ने कहा कि इस वर्ष सीमा सुरक्षा बल अपने 50वे वर्ष में प्रवेश कर रहा है तथा जवानों को इस बल के गौरवशाली कार्यो के विषय में बताया। उन्होनें यह भी कहा कि इस तरह के आयोजन से आपसी एकता तथा अनुशासन को बढ़ावा मिलता है। इस दौरान कार्मिकों को उनके उत्कृष्ठ कार्याे के लिए उप महानिरीक्षक महोदय द्वारा सम्मानित किया गया।




No comments:

Post a Comment