Friday, 5 December 2014

अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार दिवस-4 दिसंबर से 10 दिसंबर तक


जागरूकता सप्ताह के दौरान कार्यक्रमों का आयोजन किए जाने के निर्देश



जैसलमेर /  राजस्थान राज्य मानवाधिकार आयोग, जयपुर के निर्देशानुसार आगामी 4 दिसंबर से 10 दिसंबर तक की अवधि तक के लिए जिला मुख्यालय पर अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार दिवस के उपलक्ष्य मानव अधिकार जागरूकता सप्ताह के दौरान , “अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार दिवस” के रूप में मनाया जाना है। इस दिवस पर विविध कार्यक्रम आयोजित किए जाने के निर्देश दिए गए है।

अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ शर्मा ने सहायक निदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग जैसलमेर को एक पत्र प्रेषित कर निर्देशित किया है कि वे इस दिवस के कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए प्रभारी अधिकारी नियुक्त किए गए है। उन्होंने सहायक निदेशक को निर्देश दिए है कि वे इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए पत्र में उल्लेखित दिशा निर्देशानुसार सभी विभागों , शिक्षण संस्थाओं , पंचायतों के माध्यम से मानव अधिकार की जागरूकता एवं व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए जिला उपखंड , ब्लाॅक व पंचायत स्तर पर कार्यक्रमों का निर्धारण कर उसका अनुमोदन जिला कलक्टर महोदय से यथाशीघ्र कराकर अपने स्तर से इस दिवस का सफल आयोजन करावें एवं कार्यक्रम आयोजन की रूपरेखा एवं स्थान से आयोग को सीधे ही फैक्स नंबर 2227738 पर आवश्यक रूप से भिजवाते हुए उसकी एक प्रति जिला कार्यालय को भी प्रेषित करने के निर्देश दिए हैं।
                                    








































No comments:

Post a Comment