17 दिसम्बर, बुधवार को 3 स्थानो पर लगेगे भामाशाह शिविर
जैसलमेर / भामाशाह योजना अन्तर्गत जिले में 17 दिसम्बर, बुधवार को तीन स्थानों पर भामाशाह शिविर लगेंगें। जिला भामाशाह अधिकारी जैसलमेर डाॅ. बृजलाल मीना ने बताया कि जैसलमेर नगर परिषद के वार्ड संख्या 14 पुराना अन्तर्गत राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मेघवालों का बास, जैसलमेर, पंचायत समिति सम की ग्राम पंचायत रासला के राजीव गांधी सेवा केन्द्र में एवं पोकरण नगरपालिका क्षेत्र के वार्ड संख्या 20 में दिनांक 17.12.2014 को भामाशाह नामांकन शिविर का आयोजन होगा। जिसमें आधार नामाकंन के साथ साथ ग्रामवासियों/वार्डवासियों का भामाशाह नामांकन किया जाएगा।
शिविर में परिवार के सभी सदस्यों कों उपस्थित होना अनिवार्य है। जिस परिवार के मुखिया के पास बैंक खाता नहीं होगा उस मुखिया का शिविर में ही उपस्थित बैंककर्मी द्वारा जीरों बैलेन्स में खाता खोल दिया जाएगा। सामाजिक सुरक्षा पेंशन के आवेदन भी शिविर में स्वीकार किए जाऐंगें। जिला भामाशाह अधिकारी डाॅ बृजलाल मीना ने ग्रामवासियों/वार्डवासियों से अधिक से अधिक मात्रा में उपस्थित होकर योजना का लाभ उठाने हेतु अनुरोध किया गया है।
No comments:
Post a Comment