Tuesday, 16 December 2014

सीकर में विशेष पासपोर्ट मेला 20 दिसंबर को, होल्ड फाइलों का होगा निस्तारण

सीकर / सीकर के पासपोर्ट सेवा केंद्र पर 20 दिसंबर को विशेष पासपोर्ट मेला लगेगा। इस दौरान खासतौर से सीकर समेत झुंझुनूं, चूरू और नागौर सहित अन्य जिलों के होल्ड फाइल वाले आवेदक मूल दस्तावेज के साथ सकते हैं। पासपोर्ट सेवा केंद्र में होल्ड फाइलों का निस्तारण होगा। मेला सुबह 9.30 से शाम चार बजे तक चलेगा। सहायक पासपोर्ट अधिकारी देशराज यादव ने बताया कि जिनकी फाइल होल्ड है वे आवेदक बिना अपॉइंटमेंट लिए सीधे सकते हैं। इन्हें सेवा केंद्र पर ही टोकन जारी किया जाएगा।

क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी विवेक जैफ के निर्देश पर यह मेला लगाया जा रहा है ताकि सीकर पासपोर्ट सेवा केंद्र पर 2500 से ज्यादा होल्ड पासपोर्ट की फाइलों का निस्तारण किया जा सके। इसके अलावा मेले के दिन 200 अपॉइंटमेंट भी खोले गए हैं। इससे नए आवेदन लिए जा सकेंगे। मेले से एक और फायदा यह होगा कि तीन अपॉइंटमेंट के बाद फीस लैप्स हो जाती है। ऐसे में मेले में आवेदन अपने दस्तावेज पेश कर देने से इनका रुपए बच जाएंगे।

No comments:

Post a Comment