Wednesday, 24 December 2014

जिला कलक्टर मीना ने जैसलमेर जिला एक दृष्टि में वर्ष 2014 के फोल्डर का किया विमोचन

Diffusé par Adcash

जैसलमेर / जिला कलक्टर एन.एल. मीना ने बुधवार को उनके कक्ष में सांख्यिकी विभाग द्वारा प्रकाशित ‘जैसलमेर जिला एक दृष्टि में - वर्ष 2014’ फोल्डर का विमोचन किया। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ शर्मा, उपखण्ड अधिकारी जैसलमेर डाॅ. जी.आर. वैष्णव, सहायक निदेशक सांख्यिकी डाॅ. बृजलाल मीना उपस्थित थे।
   
जिला कलक्टर मीना ने जैसलमेर जिले की विभिन्न सूचनाओं से संकलित इस फोल्डर को बारीकी से देखा। उन्होंने इस फोल्डर के प्रकाशन के लिए सहायक निदेशक सांख्यिकी को बधाई दी एवं कहा कि यह फोल्डर जिले की सूचनाओं के संदर्भ के लिए बहुत ही उपयोगी साबित होगा।
   
सहायक निदेशक मीना ने बताया कि इस फोल्डर में जैसलमेर जिले के भौगोलिक क्षेत्र के साथ ही उपखण्ड, तहसील, पंचायत समिति, ग्राम पंचायतों, नगरपरिषद व नगरपालिका की संख्या प्रकाशित की गई है वहीं जिले की जनसंख्या एवं साक्षरता दर को भी प्रदर्शित किया गया है इसके साथ ही तहसीलवार जनसंख्या (जनगणना 2001 के अनुसार) एवं पंचायत समितिवार जनसंख्या (जनगणना 2001 के अनुसार) प्रकाशित की गई है वहीं पशुपालन, कृषि, उद्योग, उर्जा, पवन उर्जा, शिक्षा, स्वास्थ्य, बैंक, सहकारिता, यातायात एवं दूरसंचार, पुलिस, स्थानीय निकाय, नहर परियोजना, जिला परिषद, सार्वजनिक वितरण प्रणाली, जनप्रतिनिधियों की सूचना, समाजकल्याण, महिला एवं बाल विकास एवं अन्य महत्वपूर्ण सामग्री का संकलन कर प्रकाशित किया गया है।
                                  

No comments:

Post a Comment