Monday, 22 December 2014

बोर्डर होम गार्डस गिराब ई कंपनी के स्वयंसेवकों की भर्ती तिथि में आंशिक संशोधन 24 दिसम्बर को होगी यह भर्ती


Diffusé par Adcashजैसलमेर / बोर्डर होम गार्डस सीमा गृह रक्षा दल जैसलमेर कार्यालय के अधीन ई कंपनी मुख्यालय गिराब में गृह रक्षा स्वयं सेवकों की भर्ती 26 दिसंबर को की जानी थी उस तिथि में आंशिक संशोधन किया जाकर उसे अब अपरिहार्य कारणों से 24 दिसम्बर को प्रातः 9 बजे बोर्डर होमगार्ड जैसलमेर परिसर में की जाएगी।
उल्लेखनीय है कि गण समादेष्टा सीमा गृह रक्षा दल जैसलमेर ने बताया कि अन्य किसी कंपनी की तिथियों में कोई संशोधन नही किया गया है, वह तिथियां यथावत रहेगी।  

No comments:

Post a Comment