Monday, 22 December 2014

किटकैट आपरेटिंग सिस्टम आधारित वीडियोकान का नया स्मार्टफोन इनफिनियम जेड 50 नोवा लान्च, आॅनलाइन बाजार में इसकी कीमत 5999 रूपए


Diffusé par Adcashन्यूज नेटवर्क, नई दिल्ली / मोबाइल फोन बनाने वाली कंपनी वीडियोकान मोबाइल फोन डिविजन ने किफायती स्मार्टफोन की बढ़ती मांग के मद्देनजर किटकैट आपरेटिंग सिस्टम आधारित नया स्मार्टफोन इनफिनियम जेड 50 नोवा सोमवार को पेश किया जिसकी कीमत 5999 रूपए है।

कंपनी ने यहां बताया कि यह फोन आनलाइन कारोबार करने वाली कंपनी फ्लिपकार्ट के माध्यम से बिक्री के लिए उपलब्ध है। इनफिनियम जेड 50 नोवा 1.3 गीगाहट्र्ज क्वाड कोर प्रोसेसर एक गीगाबाइट जीबी रैम और आठ जीबी इंटरनेल मेमोरी वाला है। मेमोरी क्षमता 32 जीबी तक बढ़ाई जा सकती है।

दो सिम वाला यह नया स्मार्टफोन थ्री जी और टू जी समर्थित है। इसमें 1900 एमएएच की बैटरी है और इसमें आठ मेगापिक्सल एमपी का रियर और दो एमपी फ्रंट कैमरा है।

No comments:

Post a Comment