जैसलमेर
/ वायुसेना स्टेशन जैसलमेर द्वारा लोंगेवाला युद्ध की विजय वर्ष गांठ के
उपलक्ष में 13 दिसम्बर को आयोजित की गई जैसलमेर-लौंगेवाला विजय दौड में
सहयोग करने के लिए सोनू, रामगढ, मोकला सरपंच के साथ ही मीडिया प्रतिनिधियों
एवं नगरीय निकाय अधिकारियों का एओसी चन्द्रमोली ने शनिवार को एयरफोर्स
स्टेशन पर उन्हें आमंत्रित कर हार्दिक आभार व्यक्त किया।
एओसी चंद्रमोली ने सरपंचो की स्मृति चिन्ह भेंट किया एवं कहा कि अगले वर्ष आयोजन होने वाली इस विजय दौड में भी सरपंच एवं मीडिया प्रतिनिधि इसी उत्साह के साथ और अधिकारियों का सहयोग करेंगे। उन्होंने कहा कि इस दौड कसे और अधिक रोचक और आकर्षक बनाने का पूरा प्रयास किया जाएगा। इस दौरान एयरफोर्स स्टेशन के अधिकारी, उपायुक्त उपनिवेशन गजेन्द्रसिंह चारण, सहाय• पर्यटन अधिकारी खेमेन्द्रसिंह जाम, कार्यवाहक आयुक्त जब्बरसिंह के साथ ही मीडिया प्रतिनिधि एवं तीनो पंचायतो के सरपंच एवं उनके प्रतिनिधि उपस्थित थे।
asd
एओसी चंद्रमोली ने सरपंचो की स्मृति चिन्ह भेंट किया एवं कहा कि अगले वर्ष आयोजन होने वाली इस विजय दौड में भी सरपंच एवं मीडिया प्रतिनिधि इसी उत्साह के साथ और अधिकारियों का सहयोग करेंगे। उन्होंने कहा कि इस दौड कसे और अधिक रोचक और आकर्षक बनाने का पूरा प्रयास किया जाएगा। इस दौरान एयरफोर्स स्टेशन के अधिकारी, उपायुक्त उपनिवेशन गजेन्द्रसिंह चारण, सहाय• पर्यटन अधिकारी खेमेन्द्रसिंह जाम, कार्यवाहक आयुक्त जब्बरसिंह के साथ ही मीडिया प्रतिनिधि एवं तीनो पंचायतो के सरपंच एवं उनके प्रतिनिधि उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment