Thursday, 25 December 2014

प्रधानमंत्री के दौरे पर बम की अफवाह

नयी दिल्ली / प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी से दिल्ली के लिए रवाना हो गये हैं। इस बीच एक चौकाने वाली एक खबर सामने आयी है कि वाराणसी स्थित काशी विश्वनाथ मंदिर के आसपास के इलाकों में बम प्लांट किया गया है । इस खबर के बाद खुफिया विभाग और पुलिस अलर्ट हो गये ।

नरेंद्र मोदी आज वाराणसी के दौर पर थे। इस दौरान  मोदी सफाई अभियान और वाराणसी हिंदू विश्वविद्याल में कार्यक्रम में शामिल हुए । उन्होंने यहां से सफाई अभियान को आगे बढ़ाते हुए नवरत्नों की नयी कड़ी खड़ी की । इन खबरों के बीच खुफिया विभाग ने सूचना दी है कि वाराणसी स्थित काशी विश्वनाथ मंदिर या इसके आसपास कहीं बम प्लांट किया गया है ।

इस खबर के बाद पुलिस और एजेंसियां जांच में जुट गयी । लेकिन अब तक जांच में बम मिलने की खबर नहीं मिली है । विशेष सूत्रों की मानें तो बम की खबर एक अफवाह मात्र हो सकती है । गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले दिल्ली से सटे गुड़गांव के डीएलएफ इलाके में बुधवार को तीन जगहों पर बम रखे होने की फर्जी कॉल से हड़कंप मच गया था ।  पुलिस ने आनन-फानन में पूरे इलाके को खाली करवाया दिया था । लेकिन इलाके को पूरी तरह छान मारने के बाद वहां कुछ नहीं मिला था ।
Diffusé par Adcash

No comments:

Post a Comment