जिम्मेदारों से उम्मीदें
आनन्द एम.वासु
जैसलमेर / समय बीत रहा है। तेजी से। आज के बाद 5 दिन और बचे हैं साल 2014 के । फिर आयेगा नया साल 2015 । नया साल स्वागत को आतुर है। नए साल में फिर नई उम्मीदें मन संजो रहा है। एक जिम्मेदार नागरिक के रूप में हम सबने कुछ न कुछ नया करने का संकल्प लिया होगा। प्रशासन, राजनीति, पुलिस, शिक्षा जगत, चिकित्सा और विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्यों की हमें अपेक्षाएं हैं। जैसलमेर संभावनाओं से भरा पर्यटक नगर है। यहां नई योजनाओं की संभावनाएॅंं है। पग-पग पर चुनौतियां हैं। जो उपलब्धियां यहां है, उन्हें सहेजते हुए आगे सपनों को बुनना है। ऐसे में कौन क्या जिम्मेदारी निभाएं, प्रस्तुत है यहां कुछ अपेक्षाएं, जो हम 12 जिम्मेदारों से नए वर्ष में लगा रहे हैं।
1.कलेक्टर एन एल मीना
लॉन्गटर्म टूरिज्म की चुनौती
शहर की मौलिक पहचान, संस्कृति और परंपरा को बचाते हुए लोंगटर्म टूरिज्म के लिए योजनाएं बनानी होंगी। शहर के विकास के लिए जितनी भी योजनाएं शुरू की गई हैं, उन्हें तेजी से पूरी करवानी होंगी। सिटी पार्क, सीवरेज वर्क सहित हर क्षेत्र में काम निर्धारित समयावधि में पूरा करवाने के साथ ही उसकी गुणवत्ता देखनी होगी। शहर की बिगड़ी पार्किंग और ट्रैफिक व्यवस्था को दुरूस्त करना बड़ी चुनौती है।
2.पुलिस अधीक्षक पचौरी
शांति व सौहार्द की जरूरत
शहर में अपराध का ग्राफ बढ़ा हैं। चोरी, लपकागिरी, आदि की कई घटनाएॅं हो रही हैं जिससे शांत शहर में अपराधियों की घुसपैठ हो गयी है। विगत समय पुलिस की सफलताओं ने कई राज खोले, कई बाहरी अपराधियों की शिनाख्त की । शांति व सुरक्षा का वातावरण बनाते हुए अपराधियों पर लगाम कसनी होगी। स्वर्णनगरी जिस शांति और सौहार्द के लिए जानी जाती है, उसके कलेवर को बनाए रखने की अपेक्षाएं हैं। साथ ही जनता में पुलिस के प्रति विश्वास कायम करना होगा।
3.सांसद सोनाराम चौधरी
शहर का विकास हो प्राथमिकता
-नरेंद्र मोदी ने जो उम्मीद देश को जगाई है, उसकी एक कड़ी बनते हुए सांसद को जैसलमेर के विकास में लगना होगा। बजट घोषणाओं को पूरा करवाते हुए शहर का सर्वांगीण विकास करवाना होगा। बिना राजनीतिक भेदभाव के 36 कौम के विकास को तत्पर रहना होगा।
4.विधायक जैसलमेर छोटूसिंह भाटी
जैसलमेर में हवाई सेवा को नियमित करना
जिन मुद्दों पर शहर ने उन्हें दूसरी बार चुना है, उन मुद्दों पर खरा उतरना होगा। जैसलमेर भाजपा की ओर उम्मीदों भरी नजर से देख रहा है। जो काम पिछली सरकार ने अधूरे छोड़े हैं, उन्हें पूरा करना होगा। खासकर जैसलमेर में नियमित हवाई सेवा शुरू कर पर्यटन को बढ़ावा देना और जिले को प्राकृतिक ऊर्जा, सौर ऊर्जा, पवन ऊर्जा से संपन्न करने के साथ जलप्रदाय योजनाओं और शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ाना होगा।
5.पोकरण विधायक शैतानसिंह राठौड
पोकरण को सौर ऊर्जा क्षेत्र में विकास की योजनाएॅं
सौर ऊर्जा कंपनियॉं पोकरण क्षेत्र में निवेश कर रही है । इसके अलावा फलसूण्ड पेयजल योजना पूरी करवाना महत्वपूर्ण कार्य है । कई बस्तियों में बिजली पहुंचाने, कच्ची बस्तियों के नियमन करवाने और शहर की अधूरी योजनाओं को पूरा करवाने की ओर ध्यान देना होगा। नई योजनाओं को मूर्त रूप देने के साथ ही विधायक कोष का सदुपयोग करते हुए आम आदमी के हित को साधना ही उनसे अपेक्षित है।
6.आयुक्त नगर निगम
शहर को साफसुथरा बनाने की जिम्मेदारी
नगरपरिषद सभापति के साथ मिलकर शहर के विकास पर ध्यान देना होगा। जैसलमेर में सफाई के जिस मुद्दे पर जनता ने बहस छेड़ी थी, उसे सार्थक करना होगा। जैसलमेर पर्यटक नगरी है, मगर यहां गंदगी का साम्राज्य है। ऐसे में नगर निगम के आयुक्त को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभानी होगी। अधूरे पड़े कार्यों को पूरा करवाना होगा।
7 सभापति नगरपरिषद कविता खत्री
मास्टर प्लान बनाना चुनौती
शहर का मास्टर प्लान बनाना और उसे लागू करवाना नगरपरिषद की जिम्मेदारी है। इसके लिए नगरपरिषद सभापति और आयुक्त को ध्यान देना होगा। शहर की सड़कें उधड़ी हुई हैं। यहां तक की खजाना खाली होने की वजह से ठेकेदारों को भी भुगतान नहीं हो रहा है। ऐसे में सभापति को नई योजनाएं बनाकर खजाना भरना होगा और शहर की सड़कों की मरम्मत व निर्माण करवाना होगा।
8 प्रिंसिपल श्रीजवाहर चिकित्सालय डॉ0डॉ0खींची
अस्पतालों की व्यवस्थाएं सुधारनी होगी
-शहर के एकमात्र सरकारी अस्पताल की व्यवस्थाएं सुधारना चुनौती हैं। डाक्टरों को रोगियों और उनके परिजनों के प्रति जिम्मेदार बनाना। अनुशासित करने और उन्हें उनकी जिम्मेदारी के प्रति जागरूक करना बड़ा मुद्दा है। अस्पतालों में आए दिन होने वाले झगड़ों को रोकना होगा।
No comments:
Post a Comment