गृहमंत्री सहित दस केबिनेट व छह राज्य मंत्रियों को सरकारी ई-मेल आईडी पर मिली धमकी
जयपुर / इण्डियन मुजाहिदीन के धमकी भरे ई-मेल गृहमंत्री सहित दस केबिनेट व छह राज्य मंत्रियों को सरकारी ई-मेल आईडी पर मिले हैं। लिखा है कि 26 जनवरी को धमाके करेंगे, रोक सको तो रोक लो। लिओनाजर्दा नाम के आईएम आतंकी के अकाउंट की जानकारी एटीएस को दी है। ये मेल मंत्रियों को 22 दिसंबर को शाम 5.54 बजे मिले। डीजीपी ओमेन्द्र भारद्वाज ने कहा कि ई-मेल की विश्वसनियता परखी जा रही है।
यह लिखा है...
हम इण्डियन मुजाहिदीन हैं। आप लोग सावधान रहें। हम आपको बिग बैंग सरप्राइज देने वाले हैं। आप समझ सकते हैं हमारा मकसद क्या है। आप जो कर सकते हो कर लो। खुली चेतावनी देते हैं, राजस्थान में कई बम धमाके करेंगे। रोक सकते हो तो रोक लो। हमारे एक्शन की तारीख 26 जनवरी तय है। नोटिस बॉय आईएम
No comments:
Post a Comment