Friday, 26 December 2014

जम्मू-कश्मीर में सरकार गठन में भाजपा किंग मेकर की भूमिका में



भाजपा और पीडीपी में सीएम पद का पेंच



Diffusé par Adcash
न्यूज नेटवर्क / भाजपा नेता राम माधव सरकार गठन के लिए पीडीपी के संपर्क हैं। सूत्रों के अनुसार, पीडीपी चाहती है मुफ्ती मुहम्मद सईद सीएम बनें। भाजपा और पीडीपी में सीएम पद को लेकर पेंच फंसा हुआ है। पीडीपी अपने पास 6 साल तक सीएम का पद रखना चाहती है जबकि भाजपा 3-3 साल के फार्मूले पर डील चाहती है।

सूत्रों के अनुसार, प्रदेश भाजपा के नेता नेकां से गठबंधन की वकालत कर रहे हैं। वे गठबंधन के लिए पीडीपी से ज्यादा नेकां को बेहतर मान रहे हैं।

No comments:

Post a Comment