23, 24, 25 व 26 दिसम्बर को होगी भर्ती
जैसलमेर / बोर्डर होमगार्डस जैसलमेर बटालियन के अधीन छ: कम्पनी मुख्यालय में पूर्व प्रकाशित विज्ञप्ति के आधार पर जिन अभ्यर्थियो ने नये सीमा गृह रक्षा दल स्वयंसेवको की भर्ती के लिए आवेदन पत्र प्रस्तुत किए थे। उन्ही अभ्यर्थियों की चयन प्रक्रिया होगी।
बोर्डर होमगार्डस के कमाण्डेन्ट राजेन्द्र सिंह ने बताया कि 23 दिसम्बर को प्रात: 9 बजे बोर्डर होमगार्ड जैसलमेर (सम रोड हैरिटेज होटल के सामने) नाचना व मोहनगढ कम्पनी की भर्ती की जाएगी। इसी प्रकार 24 दिसम्बर को रामगढ, 25 दिसम्बर को म्याजलार व जयसिन्दर तथा 26 दिसम्बर को प्रात: 9 बजे गिराब कम्पनी की भर्ती भी बोर्डर होमगार्ड कार्यालय जैसलमेर में की जाएगी। भर्ती के दौरान अभ्यर्थियो को मूल दस्तावेज साथ में लाना होगा तथा आने व जाने क किराया देय नही होगा। दौड के दौरान किसी भी प्रकार की घटना होने पर कार्यालय बोर्डर होमगार्ड की कोई जिम्मेदारी नही होगी। अभ्यर्थी अपना प्रवेश पत्र भर्ती तिथि को भर्ती समय से एक घण्टा पूर्व भर्ती स्थान पर प्राप्त करें।
No comments:
Post a Comment