पेयजल आपूर्ति व्यवस्था में सुधार लावें
जैसलमेर / जिला कलक्टर एन.एल. मीना ने चिकित्सा विभाग के अधिकारी को निर्देश दिए कि जहां से भी डेंगू बुखार के रोगी निकल रहे हैं उसकी पूरी पहचान करावे एवं उस क्षेत्र में एंटी लारवा की कार्यवाही भी करें एवं लोगो को प्राथमिक उपचार के रूप में एफआरटी भी दे। उन्होंने डेंगू रोग के प्रति चिकित्सा अधिकारियों को सजग रहने के निर्देश दिए। उन्होंने खाद्य निरीक्षक के माध्यम से खाद्य पदार्थाें की सामग्री की सेम्पल जांच कराने के भी निर्देश दिए।रामदेवरा में गुणवता से कराएं सडक का कार्य
जिला कलक्टर मीना ने सोमवार को कलेक्टेªट सभागार में आयोजित पानी, बिजली एवं समसामयिक गतिविधियों की समीक्षा बैठक में यह निर्देश दिए। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ शर्मा के साथ ही अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थें। उन्होंने अधीक्षण अभियंता पीडब्ल्यूडी को निर्देश दिए कि वे रामदेवरा में सडकों के मरम्मत एवं नवीनीकरण का कार्य पूरी गुणता के साथ करावें।
इन गांवों मे सुचारू करें पेयजल आपूर्ति
उन्होंने जलदाय विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे पेयजल आपूर्ति व्यवस्था में सुधार लाएं एवं लोगो को पीने का पानी समय पर उपलब्ध कराएं। उन्होंने जलदाय विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अभी से ही गर्मी ऋतु में पानी आपूर्ति की कार्ययोजना बनाना शुरू कर दे। उन्होंने स्वीकृत नलकूप एवं हैंडपंपो को खुदवाने की कार्यवाही भी प्राथमिकता से करने के निर्देश दिए। उन्होंने खराब हैंडपंप को तत्काल ही मरम्मत करवाकर पुनः चालू करवाने की कार्यवाही करने पर जोर दिया। उन्होंने क्षतिग्रस्त जीएलआर की मरम्मत के प्रस्ताव भी तैयार करने के निर्देश दिए।
शहर को बनाए स्वच्छ एवं साफ-सुथरा
जिला कलक्टर ने नगरीय निकाय के अधिकारी को निर्देश दिए कि वे राजस्थान स्वच्छता अभियान के दौरान शहर की सफाई व्यवस्था में और अधिक सुधार लावें। उन्होंने जेठवाई रोड पर रोड लाईटें जो बंद पडी है उसको रात्रि में चालू कराने की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने आरयूआईडीपी के कार्यो को भी तीव्र गति से कराने, जैसलमेर शहर में पानी के इंटर कनेक्शन कार्य को भी ठेकेदार को पाबंद कर शीघ्र कराने पर विशेष जोर दिया। उन्होंने जो कार्य हो गए हैं उन सडको पर पुनः डामरीकरण का कार्य कराने के निर्देश दिए।
उन्होंने पशुपालन विभाग के अधिकारी को गौशालाओं एवं पशु शिविरो में चिकित्सा टीम भेजकर पशुओं के स्वास्थ्य की जांच समय-समय पर कराने के निर्देश दिए।
ये थे उपस्थित
बैठक में अधीक्षण अभियन्ता जलदाय ओ.पी. व्यास, पीडब्ल्यूडी सी.एस. कल्ला, अधिशाषी अभियन्ता जलदाय ए.के. पांडे, विद्युत जी.आर. सिरवी, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डाॅ डी.डी. खींची, उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ बी.एल. बुनकर, आरसीएचओ डाॅ. आर.पी. गर्ग भी उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment