Monday, 15 December 2014

प्रधान, जिला परिषद सदस्य एवं पंचायत समिति सदस्यों के पदो के आरक्षण की लाॅटरी के संबंध में बैठक 19 दिसंबर को

जैसलमेर / पंचायतीराज संस्थाओं के आम चुनाव-2015 के संबंध में प्रधान, जिला परिषद, पंचायत समिति सदस्यों के पदो के आरक्षण के लिए राजस्थान पंचायतीराज निर्वाचन नियम 1994 के नियम 5 से 9 एवं पंचायतीराज अधिनियम 1994 की धारा 15-16 के अंतर्गत ड्राॅ आॅफ लाॅटस के लिए 19 दिसंबर को प्रातः 11.30 बजे कलेक्टेªट सभागार में जिला कलक्टर एन.एल. मीना की अध्यक्षता में बैठक रखी गई हैं। जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटी, पोकरण विधायक शैतानसिंह राठौड की उपस्थिति में लाॅटरी निकाली जाएगी।   
अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ शर्मा ने बताया कि इस बैठक में जिलाध्यक्ष भाजपा, कांग्रेस ई, बसपा, एनसीपी को भी आमंत्रित किया गया हैं। उन्होंने उपखंड अधिकारी जैसलमेर, पोकरण एवं फतेहगढ को निर्देशित किया है कि वे पंचायतीराज विभाग द्वारा प्रदत निर्देशों की पालना सुनिश्चित करते हुए सरपंच एवं ग्राम पंचायत वार्ड आरक्षण की कार्यवाही अपने स्तर से सुनिश्चित करें।
                                  



No comments:

Post a Comment