राजस्व एवं उपनिवेशन अधिकारियों की बैठक में विविध पहलुओं पर चर्चा , ई-ग्राम - 2 की सूचना समय पर अपडेट करने के निर्देश
जैसलमेर / जिला कलक्टर एन.एल मीना ने राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए
कि वे बकाया राजस्व वसूली प्राथमिकता से करें एवं साथ हीं चालू राजस्व
वसूली समय पर करते रहें। उन्होंने राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए कि
विंड एवं सोलर कंपनियों को जो राजकीय भूमि आवंटित की गई है उसकी लीज एवं
सबलीज की राशि समय पर करावें एवं पटवारियों को भी पाबंद करे कि वे चालानों
द्वारा कंपनियों द्वारा जमा कराई गई राशि का मिलान भी समय पर करते रहें।
जिला
कलक्टर ने उपखण्ड अधिकारियों को ई-ग्राम 2 की सूचना निर्धारित समय पर
अपडेट करनें के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस कार्य में किसी भी प्रकार
की लापरवाही नही बरते एवं जो ई-ग्राम प्रभारी इसमें लापरवाही बरतता है उसके
खिलाफ कार्यवाही करें। उन्होनें प्रतिमाह की 15 तारीख को सूचना अपडेट करने
के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर मीना ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार
में आयोजित राजस्व एवं उपनिवेशन अधिकारियों की समीक्षा बैठक में यह निर्देश
दिए। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ शर्मा, उपखण्ड अधिकारी जैसलमेर
डाॅ जी.आर. वैष्णव, पोकरण नरेन्द्र पाल सिंह, उपायुक्त उपनिवेशन जैसलमेर
गजेन्द्र सिंह चारण के साथ ही तहसीलदार एवं अन्य विभागीय अधिकारीगण उपस्थित
थे।
समय पर करें प्रकरणों का निस्तारण
जिला कलक्टर ने राजस्व
अधिकारियों के साथ ही अन्य अधिकारियों को निर्देश दिए कि लोकायुक्त,
मानवाधिकार आयोग, केन्द्रीय मानवाधिकार, मुख्यमंत्री कार्यालय, राज्य महिला
आयोग, एवं अन्य आयोगो से संबंधित जो भी प्रकरण उन्हें प्रेषित किए गए है
उनमें समय पर पालना रिपोर्ट प्रस्तुत करे। उन्होंने कडे निर्देश दिए कि इस
कार्य में किसी भी प्रकार की देरी नही हो यह सुनिश्चित कर ले अन्यथा उन्हें
परिणाम भुगतना होगा। उन्होंने सुगम समाधान, सुनवाई का अधिकार, लोक सेवा
गारन्टी, राजस्व रिकाॅर्ड के आॅन लाईन फीडिंग कार्य को भी गम्भीरता के साथ
त्वरित गति से करने के निर्देश प्रदान किए।
राजस्थान संपर्क समाधान पोर्टल को नियमित खोलकर देखें
जिला
कलक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे राजस्थान संपर्क समाधान पोर्टल
को नियमित रूप से खोलकर देखें एवं उनमें दर्ज की गई समस्याओं को निस्तारित
करने की कार्यवाही करें। उन्होंने इस पोर्टल में दर्ज बकाया प्रकरणों का
भी समय पर निस्तारित करने के निर्देश दिए। उन्होंने उपखंड अधिकारियों को
निर्देश दिए कि रात्रि चौपालो की समस्याओं एवं अन्य प्रार्थना पत्रों की
ग्राम पंचायतवार फाइल बनाकर पेश करें एवं रात्रि चौपाल की सभी समस्याओं का
निस्तारण कर उसे शून्य की स्थिति में लावें। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि
रात्रि चौपाल में जिन परिवादियों ने समस्या प्रार्थना पत्र पेश किए उनकें
संबंध में जो भी कार्यवाही की उसकी सूचना परिवादी को आवश्यक रूप से दें यह
सुनिश्चित कर लें।
रोडा एक्ट में वसूली कराएं
उन्होंने रोडा एक्ट में वसूली के लिए बैंकर्स को पूरा सहयोग देने के निर्देश दिए एवं उनकी बकाया वसूली कराने पर जोर दिया।
आम्र्स लाइसेंस वेबसाइट पर अपलोड करेें
जिला
कलक्टर ने उपखंड अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे आम्र्स लाइसेंस जारी
करने एवं उसके नवीनीकरण की सूचना वेबसाइट पर डालने की कार्यवाहीं करें।
उन्होंने उपखंड अधिकारियों एवं तहसीलदारों को निर्देश दिए कि वे पटवारियों
के माध्यम से जिन पंचायतों में भामाशाह एवं आधार कार्ड शिविर लगे है उनमे
वृद्धावस्था, विधवा, विकलांग पेंशन धारियों के आधार नंबर लेकर उसकी सीडी
तैयार करावें। इस कार्य को गंभीरता से कराने के निर्देश दिए।
उपनिवेशन विभाग के फोटोफार्मों का सत्यापन करें
जिला
कलक्टर ने तहसीलदारों को निर्देश दिए कि उपनिवेशन विभाग द्धारा फोटोफार्म
जो जांच एवं सत्यापन के लिए भेजे है उनमें से कितने फार्म जांच से बकाया है
उनकी जांच करके पुनः फार्म उपनिवेशन विभाग को भिजवाने की कार्यवाहीं करेे।
उन्होने इस कार्य को गंभीरता से करने के निर्देश दिए। उन्होंने उपायुक्त
उपनिवेशन जैसलमेर को निर्देश दिए कि रामगढ में उपनिवेशन भूमि पर जो
अतिक्रमण है उनको अभियान चलाकर हटाने की कार्यवाहीं करें। उन्होंने राजकीय
प्रयोजनार्थ जो भी भूमि आबंटन के मामले हो उनके प्रस्ताव शीघ्र ही पेश करने
के निर्देश दिए।
एजेण्डेवार बिन्दुओं को रखा
बैठक
में अतिरक्त जिला कलक्टर भागीरथ शर्मा ने एजेण्डेवार बिन्दुओं पर विस्तार
से चर्चा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे सुगम आरपीजी में
बकाया प्रकरणों का समय पर निस्तारण करें एवं प्रतिदिन इस पोर्टल को खोलकर
आवश्यक रूप से देखे। बैठक में आसूचना अधिकारी नवीन माथुर ने सुगम आरजीपी,
सिंगल विण्डो सिस्टम, डिजिटल हस्ताक्षरित प्रमाण पत्र की प्रगति की विस्तार
से जानकारी दी एवं बताया कि इसमें राजस्व अधिकारी विशेष रूप से कार्य करे।
उन्होने ईजी-2 की रिपोर्ट के बारे में भी अवगत कराया।
ये थे उपस्थित
बैठक
में तहसीलदार पोकरण सुभाष हेमानी, भणियाणा पुखराज भार्गव, फतेहगढ धर्मदास
गौरी, जिला रसद अधिकारी महावीर प्रसाद व्यास, नायब तहसीलदार जैसलमेर
खीमाराम उपस्थित थे एवं अपने विभागीय गतिविधियों की जानकारी दी।
No comments:
Post a Comment