Friday, 5 December 2014

माननीय राज्यमंत्री विधि एवं विधिक कार्य , संसदीय मामलात व निर्वाचन विभाग अर्जुनलाल गर्ग आज से जैसलमेर दौरे पर


जैसलमेर / माननीय राज्यमंत्री विधि एवं विधिक कार्य , संसदीय मामलात व निर्वाचन विभाग , राजस्थान सरकार जयपुर अर्जुनलाल गर्ग आज 5 दिसंबर , शुक्रवार को सायं 5 बजें बिलाडा से रवाना होकर रात्रि 10 बजे स्वर्णनगरी जैसलमेर पहुचेंगे।

अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ शर्मा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि राज्यमंत्री श्री गर्ग 6 से 8 दिसंबर तक की अवधि तक के लिए जैसलमेर जिलें का दौरा करेंगे। वे दौरा करने के बाद 8 दिसंबर को दोपहर 2.15 बजे जैसलमेर से रवाना होकर राजकीय वाहन से जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे। इनका प्रवास सर्किट हाउस जैसलमेर में रहेगा।

शर्मा ने बताया कि गर्ग की जैसलमेर यात्रा के दौरान उपखंड अधिकारी जैसलमेर डॉ. जी.आर. वैष्णव को इन्हें रिसीव-सीऑफ करने और प्रोटोकॉल दायित्व का निर्वहन करने का उतरदायित्व सौंपा है।


No comments:

Post a Comment