नगरपरिषद द्वारा पालतू पशुओं को पकड़ने का मामला गर्माया
विश्व हिन्दू परिषद व बजंरग दल ने परिषद की हठधर्मिता का किया विरोध
* प्रवीण आचार्य *
जैसलमेर / पयर्टन की दुहाई देकर पालतू पशुओं को नगरपरिषद के द्वारा पकड़ने का मामला तूल पकड़ गया। गौ रक्षकों के द्वारा इस बात का विरोध किया गया तथा उनके द्वारा मात्र रूपये कमाने के गर्ज से किये गये ठेकेदार के कार्य पर नाराजगी जताते हुए नगर उपसभापति रमेश जीनगर व पार्षद मगन सैन के सामने अपना गुस्सा ठेकेदार कर्मियों पर निकाला । उसके बाद उनके द्वारा समझाईश करने पर मामला शांत हुए और पशुपालक अपनी गायों को छुड़ाकर ले गये। इस बात की सूचना मिलने पर विश्व हिन्दू परिषद व बजंरग दल के पदाधिकारी पर मौके पर पहुंचे तथा परिषद की इस हठधर्मिता का विरोध किया।
गौरतलब है कि जैसलमेर नगरपरिषद क्षैत्र में शुक्रवार को आवारा पशुओं को पकडने को लेकर पूरे दिन नगरपरिषद के ठेकेदार के कार्मिक लगे हुए थे । उनको प्रति पशु पकडने की एवज में राशि मिलती है जिसको लेकर उनके द्वारा गल्ली मोहल्लों के साथ ही राह चलती गायों को भी पकड़ने लगे , जिसका पता चलने पर मवेशियों के मालिक वहां पहुंचे तथा उनमें व ठेकेदार कर्मियों में हालात तनातनी के होने लगे । इस पर स्थानीय वांशिंदो के द्वारा नगर उपसभापति रमेश जीनगर को इसकी सूचना दी गई तथा मौके पर पहुंचे उपसभापति ने उनकी बात सुनकर उनके पालतू मवेशियों को उन्हें सुपुर्द किया। पशुपालकों के द्वारा इस बात पर इतराज जताया कि उनके द्वारा पकड़े गये कई पशुओं को चोटे भी आई है।
No comments:
Post a Comment