Thursday, 25 June 2015

विभागीय अधिकारी वार्षिक जिला योजना 2015-16 के प्रस्ताव शीघ्र प्रस्तुत करें - जिला प्रमुख मेघवाल

Diffusé par Adcash

जिला आयोजना समिति में विभागवार वार्षिक योजना की प्रगति पर भी समीक्षा


जैसलमेर / जिला प्रमुख अंजना मेघवाल की अध्यक्षता में गुरूवार को अटल सेवा केन्द्र जिला परिषद में जिला आयोजना समिति की बैठक हुई जिसमें उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे वार्षिक कार्ययोजना 2015-16 के लिए राज्य सरकार से प्राप्त सिलिंग सीमा के अनुसार पंचायत समिति/ ग्राम पंचायतवार योजना के प्रस्ताव तैयार कर शीघ्र ही प्रस्तुत करें। उन्होंने तीनो विकास अधिकारियों को भी निर्देश दिए कि वे ग्राम पंचायतवार टीएफसी, एसएफसी, निर्बंध योजना तथा क्षतिपूर्ति तथा समानुदेशन योजना के प्रस्तावित कार्यों का भी अनुमोदन करवा दें।

जिला प्रमुख अंजना मेघवाल ने बैठक में जिन विभाग के अधिकारी उपस्थित नही हुए है उनको नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने बैठक में वार्षिक कार्ययोजना 2014-15 की प्रगति की भी विस्तार से समीक्षा की एवं समय पर लक्ष्य अर्जित करने के निर्देश दिए। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को कहा कि वे वार्षिक कार्ययोजना 2014-15 की प्रगति के संबंध में विस्तार से रिपार्ट आयोजना समिति के सदस्यों को समय पर उपलब्ध करावें।

बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी बलदेवसिंह उज्जवल, उपजिला प्रमुख उम्मेदसिंह नरावत, जिला परिषद सदस्य  प्रेम धणदे, रानी चांडक, अशोक कुमार, रहमत मेहर, दीपाराम, जसवंतसिंह, कुंदनलाल प्रजापत, प्रेम डूंगरसिंह, रविन्द्र कुमार, नगरपरिषद द्वारा आयोजना समिति के लिए नियुक्त सदस्य देवकी राठौड, हरिसिंह भाटी के साथ ही विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी बलदेवसिंह उज्जवल ने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे वार्षिक कार्ययोजना 2015-16 के प्रस्तावों को शीघ्र ही जिला परिषद में प्रस्तुत कर दें ताकि उनका अनुमोदन आयोजना समिति के माध्यम से करवाया जा सकें। जिला आयोजना अधिकारी फकीरचंद ने बैठक में बताया कि राज्य सरकार से जो वितिय सिलिंग विभागों के लिए भेजी गई है उनको सभी विभागों को प्रेषित कर दी गई है। उन्होंने जिला परिषद द्वारा वर्ष 2014-15 में किए गए व्यय के बारे में भी विस्तार से जानकारी प्रदान की।
Diffusé par Adcash

No comments:

Post a Comment