Sunday, 30 November 2014

ITI Deficit of Facilities , Not Using Machines

आईटीआई में सुविधाओं का टोटा,  मशीनों का उपयोग नही



जैसलमेर /  औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान जैसलमेर में इन दिनों सुविधाओं का टोटा है। जिससे छात्रों को न केवल परेशानी का सामना करना पड़ रहा है बल्कि छात्रों का शिक्षण एवं प्रायोगिक कार्य भी बाधित हो रहा है। इस संबंध में आईटीआई प्रशासन को कई बार अवगत करवाया जा चुका है लेकिन इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।

मशीनों का फाउंडेशन नहीं


जानकारी अनुसार औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान खंडार में सुविधाओं के नाम पर आईटीआई प्रशासन द्वारा महज खानापूर्ति ही की जा रही है। संस्थान में प्रायोगिक ज्ञान के लिए सरकार द्वारा कई वर्ष पहले लाखों रुपए की विभिन्न प्रकार की मशीनें भिजवाई गई थी, लेकिन आईटीआई प्रशासन द्वारा उक्त मशीनों का आज तक भी फाउंडेशन नहीं करवाया गया है। ऐसे में एक ओर लाखों रुपए की सरकारी मशीनें अनुपयोगी साबित हो रही है। वहीं दूसरी ओर संस्थान में अध्ययनरत छात्रों को समुचित प्रायोगिक ज्ञान नहीं मिल रहा है।


No comments:

Post a Comment