शिक्षा विभाग में प्रधानमंत्री का भाषण सुनाने पर हुए खर्च का होने लगा आंकलन
जैसलमेर / माध्यमिक शिक्षा विभाग ने अफसरों से पूछा है कि शिक्षक दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भाषण सुनाने पर कितना खर्चा हुआ। विभाग इसका आंकलन कर रहा है कि राज्य भर में भाषण सुनाने पर कितना खर्च किया गया है। माध्यमिक शिक्षा निदेशालय की ओर से सभी उप निदेशकों को पत्र लिखकर खर्च की सूचना तत्काल भेजने को कहा गया है। लेकिन स्थानीय शिक्षा विभाग में इसकी जानकारी उपलब्ध नहीं है । विद्यालय स्तर से इसकी सूचना हेतु जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में कोई कार्यवाही नहीं हो रही है । जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक ने बताया कि इस संबंध में हमारे पास किसी प्रकार का पत्र नहीं आया है ।
उल्लेखनीय है कि पांच सितंबर को शिक्षक दिवस पर प्रधानमंत्री के भाषण का लाइव प्रसारण सभी सरकारी स्कूलों में दिखाया सुनाया गया था। इसके लिए स्कूलों में टीवी, रेडियो की व्यवस्था की गई। बिजली के लिए इनवर्टर या जेनरेटर भी लगाए गए थे। निदेशालय ने इस संबंध में जिलेवार सूचना 28 नवंबर तक मांगी है। लोगों का मानना है कि विभाग ने खर्च में गड़बड़ी की आशंका के कारण यह जानकारी मांगी है, क्योंकि बहुत से स्कूलों में ग्रामीणों के सहयोग से सारी व्यवस्था की गई थी, लेकिन उन्होंने बिल बनाकर खर्चा कर दिया। आज तिथि तक जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक और प्रारंभिक की ओर से इस संबंध में विद्यालयों से सूचना कलेक्ट कर निदेशालय को उपलब्ध नहीं कराई जा सकी।
मुझे नहीं मालूम कैसी जानकारी
माध्यमिक शिक्षा के जिला शिक्षा अधिकारी प्रभुराम ने बताया कि निदेशालय की ओर से पीएम का भाषण सुनाने के खर्च को लेकर अभी तक कोई जानकारी नहीं मांगी गई है। अगर कोई निदेशालय की ओर से जानकारी मांगी जाती है तो सभी स्कूलों की रिपोर्ट बनवाकर भिजवा दी जाएगी।
No comments:
Post a Comment