Monday, 1 December 2014

Rajasthan University students demonstrated outside again

राजस्थान विश्वविद्यालय के बाहर फिर छात्रों का प्रदर्शन  

जयपुर /  छात्रसंघ चुनाव का परिणाम रद्द करने पर भड़के छात्रों का आक्रोश थमने का नाम ही नहीं ले रहा। शुक्रवार को विश्वविद्यालय के बाहर जमकर हुड़दंग करने वाले छात्रों ने एक बार फिर एबीवीपी और एनएसयूआई के बैनर तले सोमवार को प्रदर्शन किया।

पुलिस और विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए छात्रों ने विश्वविदयालय के मैनगेट पर कब्जा जमा लिया। हालांकि प्रदर्शन की सूचना पुलिस प्रशासन को पहले ही मिल चुकी थी जिस पर पुलिस ने चप्पे-चप्पे पर पुलिसकर्मी तैनात कर दिए थे। पुलिस का कहना है कि रोड जाम करने और अव्यवस्था फैलाने वाले छात्रों से पुलिस सख्ती से निपेटगी। बताया जा रहा है पुलिस ने प्र्रदर्शन कर छात्रों को चारों ओर से घेर रखा है।

प्रदर्शन कर रहे छात्रों का कहना है कि जब तक सरकार कोर्ट में झूठी रिपोर्ट भेजने वाले पुलिस कमिश्नर और विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ कार्रवाई नहीं करती तब तक छात्रों का प्रदर्शन जारी रहेगा। सूत्रों की माने तो प्रदर्शन कर रहे छात्र बड़ी संख्या में गिरफ्तारी दे सकते हैं। वहीं दूसरी एनएसयूआई चुनाव रद्द करने के मामले को लेकर हाईकोर्ट की डबल बेंच में अपील कर सकते हैं।

No comments:

Post a Comment